अस्थाई विद्युत कनेक्शन स्थाई किये जाएं- आनंद बक्षी

स्टेट/छिन्दवाड़ा- मप्र विद्युत मण्डल द्वारा बड़ी संख्या में घरेलू एवं अन्य उपभोक्ताओं को अस्थाई कनेक्शन प्रदान किये गये हैं। परन्तु इन अस्थाई कनेक्शनों को स्थाई ना किये जाने से हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शहर कांग्रेस के समन्वयक आनंद बक्षी ने मप्र विद्युत मण्डल के अधीक्षण यंत्री से यह मांग की है कि अस्थाई कनेक्शनों को अविलम्ब स्थाई कनेक्शन में परिवर्तित करने हेतु कार्यवाही की जावे। आनंद बक्षी ने कहा कि अस्थाई कनेक्शन में उपभोक्ता को प्रति यूनिट 8 रुपए 25 पैसे बिल का भुगतान करना पड़ता है जबकि स्थाई कनेक्शन में यह राशि प्रति यूनिट 25 प्रतिशत अर्थात 2 रुपये कम हो जाती है। चूंकि मप्र विद्युत मण्डल को बढ़े हुये बिल मिलते हैं इसीलिए विद्युत मण्डल उपभोक्ताओं को अस्थाई कनेक्शन कायम रखने पर ज्यादा जोर देता है। इतना ही नहीं अपितु अस्थाई कनेक्शन के माध्यम से अलग-अलग श्रेणियों में 3 हजार 5 हजार 7 हजार अग्रिम राशि भी जमा कराई जाती है। उपभोक्ताओं को स्थाई कनेक्शन के बावजूद पूर्व में जमा की गई अग्रिम राशि की वापसी के लिये विद्युत मण्डल कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

कांग्रेस ने मप्र विद्युत मण्डल को अगाह किया है कि वह स्थाई कनेक्शन में लगने वाले खम्भों का प्राकलन तैयार करें और अतिशीघ्र हजारों अस्थाई कनेक्शनों को स्थाई कनेक्शन में परिवर्तित कर हजारों उपभोक्ताओं को वित्तीय शोषण से मुक्त करें। अगर यह कार्यवाही नहीं की गई तो मप्र विद्युत मण्डल के मुख्यालय का घेराव किया जायेगा, सड़कों पर उतरकर कांग्रेस अस्थाई कनेक्शनधारी विद्युत उपभोक्ताओं की लड़ाई को लड़ेगी।

संजय औरंगाबादकर
स्थानीय संपादक
नव चाणक्य केसरी