स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- शहर कांग्रेस कमेटी के समन्वयक आनंद बक्षी ने प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को जनविरोधी बताया। आनंद बक्षी ने कहा कि 55 लाख करोड़ के घाटे से पेश किया गया बजट ने प्रदेश को 3 लाख करोड़ के कर्ज में ढकेल दिया है। 30 लाख बेरोजगारों के एवज में 19 हजार पदों की भर्ती निकाल कर बेरोजगारों को झुनझुना थमाया गया है।
बजट में मंहगाई कम करने का कोई उपाय नहीं है। मध्यम वर्ग, गृहणी, युवतियो, मन्जोले, छोटे एवं फुटपाथ विक्रेताओं के लिए कोई योजना नहीं है। पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर कोई चिंतन नहीं हैं। किसान विरोधी इस बजट में सस्ते कृषि उपकरण एवं बोनस का प्रावधन नहीं किया गया हैं। प्रदेश खिलाड़ियों एवं कलाकारों के लिए कोई योजना ही नहीं हैं। इस बजट में हमारे छिंदवाड़ा को कुछ नहीं मिला है। शिवराज ने पुनः एक बार हम सभी को छला हैं।
नव चाणक्य केसरी
संजय औरंगाबादकर
स्थानीय संपादक