छिंदवाड़ा दौड़ेगा और मनाएगा गौरव दिवस…!

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आगामी 31 जुलाई को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 5 सितंबर को छिंदवाड़ा में नगर पालिका स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाने और भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं सहित छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने एवं उसका प्रचार करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रहा है।

मैराथन तीन चरण में होगी, जिसमें मैराथन को हरी झंडी एवरेस्ट गर्ल भावना डेहरिया द्वारा दिखाई जाएगी। इस मैराथन में भाग लेने के लिए पंजीयन शुरू कर दिया गया है। 100 रुपए शुल्क के साथ पंजीयन कराया जा सकता है जिसमें 21 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रतिभागी को क्रमशाह 21 हजार रुपए, 10 हजार रुपए और 7 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा, साथ ही सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। इसी तरह 11 किलोमीटर की मैराथन में क्रमशाह प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को 11, 5 और 2 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा, साथ ही 5 किलोमीटर की मैराथन में प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को 5 हजार, दो हजार और 1 हजार रुपए का पुरस्कार वितरित किया जाएगा। इस संबंध में आज छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के माध्यम से जिले के पर्यटन और हर घर तिरंगा अभियान का भी प्रचार होगा। वही 5 सितंबर को छिंदवाड़ा का गौरव एवं शुद्ध भोजन हर व्यक्ति को उपलब्ध कराने सहित अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण का भी प्रचार किया जाएगा। वहीं एसडीएम अतुल सिंह ने कहां की इस दौड़ के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले के तान्या देवगढ़ सहित अन्य पर्यटन स्थलों का प्रचार भी किया जाएगा जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है उन्होंने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मैराथन में से जुड़े और इस आयोजन को सफल बनाएं मैराथन में सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट नकद पुरस्कार टी-शर्ट नाश्ता एनर्जी ड्रिंक की सुविधा मुहैया कराई जाएगी….

एवरेस्ट गर्ल की अपील- वही एवरेस्ट गर्ल भावना डेहरिया ने प्रतिभागियों के लिए हेल्थ टिप्स देते हुए कहा कि इस मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी खाली पेट ना दौड़े। दौड़ने से पहले दो बिस्किट या आधी रोटी का सेवन जरूर करें। उसके उपरांत ही मैराथन में दौड़े। ऐसा करने से प्रतिभागियों के स्वास्थ्य में फर्क नहीं आएगा…

मैराथन का मार्ग- जानकारी देते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि 31 जुलाई को होने वाली मैराथन दौड़ के तहत 21 किलोमीटर की मैराथन पुलिस लाइन ग्राउंड से शुरू हो कर लिंगा बाईपास चौक पहुंचेगी, जहां से वापस पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचेगी। इसी तरह 11 किलोमीटर की मैराथन दौड़ पुलिस लाइन ग्राउंड से शुरू होकर इमलीखेड़ा चौक से वापस पुलिस लाइन पहुंचेगी, एवं 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर चित्रकूट कांप्लेक्स से वापस कलेक्ट्रेट रोड से होते हुए कमली वाले बाबा की दरगाह के पास से पुलिस लाइन पहुंचेगी।

नव चाणक्य केसरी
स्थानीय संपादक*
संजय औरंगाबादकर