नाट्यगंगा ने किया पेसा एक्ट पर मंचन, मुख्यमंत्री ने सराहा

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – विगत 9 दिसंबर को छिंदवाड़ा के बिछुआ जनपद मैदान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को पेसा नियम 2022 की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिले की प्रतिष्ठित नाट्य संस्था नाट्यगंगा के द्वारा पेसा नियम 2022 के बारे में आमजन को विस्तार से समझाने के लिए, एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। सरल भाषा और मनोरंजक भाव से प्रदर्शित इस नुक्कड़ नाटक के मंचन को मुख्यमंत्री ने सराहा और इसे अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया।

 कलेक्टर शीतला पटले एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सत्येन्द्र मरकाम के मार्गदर्शन में आयोजित इस नुक्कड़ नाटक का लेखन और निर्देशन नाट्यगंगा के अध्यक्ष और रंगकर्मी सचिन वर्मा ने किया। जिसमें पेसा नियम के प्रावधानों को सामान्य वार्तालाप के द्वारा बहुत ही बारीकी से स्पष्ट किया गया है। नाटक में ग्राम सभाओं को दिए गए जमीन संबंधी अधिकार, जल संबंधी अधिकार, जंगल संबंधी अधिकार, श्रमिकों संबंधी अधिकार और जनजातीय गौरव के संरक्षण एवं संवर्धन के अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गईइस नाटक में नाट्यगंगा संस्था के कुलदीप वैद्य, स्वाति चौरसिया, दानिश अली, प्रहलाद उइके, हर्ष यादव, अर्षिल चिचाम, आर्या भारती, प्रखर साहू, आकाश घोरमारे, सचिन वर्मा आदि ने अभिनय किया।

संजय औरंगाबादकर
नव चाणक्य केसरी