स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- ये राजनीति है साहब, जिसमें अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए कई चेहरे परदे के पीछे से किरदार निभाते हैं..? चाहे इसके लिए पार्टी का नुकसान ही क्यो न हो जाये… हम आज बात कर रहे है छिंदवाड़ा निकाय क्षेत्र के वार्ड नं 40 की, जहाँ भाजपा ने पार्षद प्रत्याशी के रूप में श्यामराव कपाले को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने इस वार्ड के पिछले परिषद में पार्षद रहे तरुण कराड़े को दोबारा जिम्मेदारी सोंपी है। इस वार्ड में अबकी बार चुनाव काफी दिलचस्प नजर आ रहा है, क्योंकि आज हमारी टीम ने इस वार्ड में लगभग 50 से ज्यादा लोगों से चर्चा की। जिसमें कुछ ऐसी रोचक बातें खुलकर आई, जिससे लगता है कि इस बार तरुण कराड़े को हराने में उन्ही की पार्टी के चर्चित चेहरे पर्दे के पीछे से जुटे हुए है..!
जब हमने इन चेहरे के बारे में ओर भी गहराई से जानना चाहा, तो दबी जुबान में क्षेत्रवासियों ने जो नाम बताए वो चौकानें वाले थे। क्योकि ये चेहरे हैं तो पुराने कांग्रेसी, लेकिन भाजपा प्रत्याशी के करीबी हैं। जो चाहते हैं कि इस बार कपाले जी पार्षद चुने जाएं ? हालांकि इस बात की चर्चा वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में भी आम है। जिससे यह साफ होता है कि तरुण कराड़े के लिए इस बार चुनाव जीतना आसान नही है। वहीं क्षेत्र का एक तबका तरुण कराड़े की कार्यप्रणाली से नाराज़ भी चल रही है।
हम अपने अगले अंक में बताएंगे कि क्यों इस वार्ड से तरुण कराड़े की स्थिति खराब है, और क्या है इस वार्ड के जातिगत समीकरण…
क्रमशः
संजय औरंगाबादकर
स्थानीय संपादक
नव चाणक्य केसरी