स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- इस महीने नवरात्रि और विजयदशमी जैसे पवित्र त्यौहार होना है. वहीं कोरोना काल के प्रतिबंधों के चलते फिलहाल त्योहारों की स्थिति स्पष्ट नहीं है. जिसको लेकर दुर्गा उत्सव समितियों सहित इन त्योहारों से जुड़े व्यवसायियों में संशय की स्थिति बनी हुई है, साथ ही अभी तक प्रशासन द्वारा त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक नहीं बुलाई गई है. वही कोविट 19 को देखते हुए अब तक प्रशासन द्वारा त्योहारों को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.
ऐसे अनेकों सवालों को लेकर आज शहर कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा द्वारा अतिरिक्त जिला अध्यक्ष श्रीमती रानी बाटला को एक ज्ञापन दिया गया है. जिसमें आगामी दुर्गा उत्सव पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कुछ सवाल खड़े किए गए हैं, साथ ही इन सवालों के मद्देनजर जल्द से जल्द स्थितियां स्पष्ट करने की मांग रखी गई है… उक्त पत्र में शहर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने 5 बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करने की बात रखी है. जिसमें आदिशक्ति की आराधना के नवरात्र पर्व एवं विजयदशमी पर रावण दहन को लेकर स्थिति साफ करने की मांग की गई है. इसके साथ ही जिला शांति समिति की बैठक क्यों नहीं बुलाई गई..? इस पर भी सवाल खड़े किए हैं.
वहीं मूर्तिकार, डीजे, बैंड, पंडाल, पूजन सामग्री, चुनरी तथा अन्य नवरात्रि व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों हेतु स्थिति स्पष्ट करने एवं मूर्तियां पंडाल तथा अन्य विषयों को लेकर दुर्गा उत्सव समिति की कठिनाइयों पर भी प्रकाश डालते हुए जस गायन, भजन मंडल, जस मंडल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग रखी है.
प्रतिनिधिमंडल में शहर कांग्रेस समन्वयक आनंद बख्शी, पूर्व उपाध्यक्ष नगर निगम आशीष त्रिपाठी, शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू यादव, रामकिशन पहाड़े एवं शहर व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुजीत जैन, शहर कांग्रेस सदस्य गुफरान अली, सुरेश डेहरिया तथा संजय परतेती शामिल थे. जिन्होंने उक्त बिंदुओं पर प्रशासन से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है.
वरिष्ठ सहयोगी संजय औरंगाबादकर की रिपोर्ट
डिजिटल न्यूज़ चैनल चाणक्य केसरी TV. को, मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता की आवश्यकता है- संपर्क करें
78694-90823
94253-91823