लुट रही खनिज संपदा…अवैध रेत खनन और परिवहन से आय दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं… खनिज विभाग की भूमिका संदिग्ध..?

स्टेड डेस्क/ मंडला/बिछिया- जिले में खुलेआम अवैध रेत का व्यवसाय चल रहा है. चोरी की रेत के परिवहन में अनियंत्रित गति से वाहन दौड़ रहे हैं. जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में राहगीरों की जान पर बनी हुई है. साथ ही शासन को भी राजस्व का चूना लग रहा है…? गौर करने वाली बात तो यह है कि, अवैध रेत के कारोबार की खबर सबको है, लेकिन खनिज विभाग को इसकी खबर ना होना संदेहास्पद है..! आरोप है कि खनिज विभाग की मिलीभगत के चलते अवैध रेत का कारोबार क्षेत्र में फल फूल रहा है…?

  प्राप्त जानकारी के अनुसार मोती नाला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडेला  में अवैध रेत का व्यापार खुलेआम चल रहा है, जिसे लगाम लगाने में खनिज विभाग नाकाम साबित हो रहा है. ट्रैक्टर ट्राली खुलेआम अवैध रेत भरकर तेज रफ्तार में परिवहन कर रहे हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं.

ऐसा ही मामला आज कूड़ेला में देखने को मिला, जहां रेत भरने जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी, जिसमे बाइक सवार जमगांव (मेढ़ा) निवासी कन्हैया मांडवे और संदीप सोनवानी ग्राम लूरी को गंभीर चोट आई हैं. जिन्हें 100 डायल की मदद से अस्पताल पहुचाया गया जहां कन्हैया मांडवे को सिर में गंभीर चोट होने के कारण मंडला रेफर कर दिया गया है. घायलों का उपचार चल रहा है.

इधर कोको दानी टोला में भी बिना रायल्टी के खुलेआम रेत का अवैध व्यापार जोरों से चल रहा है. इससे साफ जाहिर होता है कि खनिज विभाग की सांठगांठ से खुलेआम अवैध व्यापार किया जा रहा है…? जिससे खनिज विभाग लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है..?

चाणक्य केसरी TV. बिछिया से सहयोगी वीरेन्द्र पटेल की रिपोर्ट