राज्य सभा सांसद ने किया पौधारोपण…

स्टेड डेस्क/बिछिया(मण्डला)- वर्षा ऋतु के सावन मास में प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में पौधरोपण के कार्यक्रम किए जा रहे हैं ग्लोबल वार्मिंग और गिरते जलस्तर को देखते हुए अब, सरकार के साथ ही आम नागरिकों में भी जागरूकता दिख रही है. जिसके चलते जगह-जगह पौधरोपण किया जा रहा है.

शासन की योजनाएं तो इस ओर कार्यरत है हीं साथ ही समाज सेवी संगठन एनजीओ बढ़-चढ़कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा ले रहे हैं ….. इस श्रृंखला में मध्यप्रदेश के मंडला जिले के बिछिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनिया में राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके के हस्ते पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ….

ग्राम पंचायत अंजनिया के अंतर्गत बंजी रोड पर पौधारोपण किया गया. जिसमें राज्य सभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके, जिला पंचायत सदस्य अंगूरी झारिया, मंडल अध्यक्ष नीरज पटेल एवं समस्त बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे. आजीविका समूह की महिलाओं के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें उपस्थित समस्त महिला समूह की महिलाएं ओर ग्रामीण उपस्थित रहे.

बिछिया से वीरेन्द्र पटेल की रिपोर्ट