नोबेल पुरस्कार प्राप्‍त कैलाश सत्यार्थी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाक़ात…

स्‍टेड डेस्‍क/भोपाल-

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नोबेल पुरस्कार सम्मानित कैलाश सत्यार्थी से मुलाक़ात की |
कैलाश सत्यार्थी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई थी | इस मुलाक़ात के दौरान कैलाश सत्यार्थी ने उनके द्वारा की गयी बच्‍चों के कल्याण के सम्बंद में चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारें में शिर्वराज सिंह चौहान को अवगत कराया |

इस मुलाक़ात के बारें में कैलाश सत्यार्थी की पत्नी भी मौजूद थी | इस मुलाक़ात के बारें में शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल कू (Koo पर भी कैलाश सत्यार्थी और अपने साथ ली गयी कुछ तसवीरें शेयर करते हुए लिखा कि, आज संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर जी ने मधुबनी चित्रकला का अद्भुत नमूना भेंट किया, जिसमें चित्रकार श्री देवेश ठाकुर द्वारा संपूर्ण हनुमान चालीसा चित्रित की गई है। मैं उषा जी का इस अमूल्य भेंट के लिए हृदय से आभार और चित्रकार देवेश जी का इस अनुपम कृति हेतु अभिनंदन करता हूं।

Koo App
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी जी ने धर्मपत्नी श्रीमती सुमेधा कैलाश जी के साथ आज निवास पर भेंट की। बच्चों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए आपके कार्य एवं प्रयास सराहनीय एवं समाज के लिए प्रेरणादायी हैं। बच्चों के कल्याण के आपके प्रयासों के लिए आपका अभिनंदन करता हूं। Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 18 Nov 2021

डिजिटल न्यूज़ चाणक्य केसरी टीवी को मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता की आवश्यकता है संपर्क करें- 9425391823, 7869490823