छिंदवाड़ा जिले के चौरई विधानसभा में पत्रकारों की एकता का एक बड़ा उदाहरण सामने आया है जहां क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार और चाणक्य केसरी टीवी के संवाददाता अजय सेन को सर्वसम्मति से चौरई प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया है… उनकी इस नियुक्ति पर जिले के पत्रकारों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं…
स्टेड डेस्क/चौरई- गौरतलब हो कि चौरई प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का गठन लंबे समय से नहीं हो पाया था जिसे देखते हुए क्षेत्र के समस्त पत्रकारों ने सर्वसम्मति से युवा उर्जावान व जुझारू पत्रकार अजय सेन को प्रेस क्लब का अध्यक्ष बनने से चौरई ही नही बल्कि पूरे जिले के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है…

प्रेस क्लब की नियुक्ति के अनुसार धीरज खंडेलवाल को उपाध्यक्ष, अमित सोनी को सचिव चुने जाने पर चौरई के पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अवनीत गंगवाल ,ललित डेहरिया, सुनील साहू व भुजेन्द्र शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि, चौरई प्रेस क्लब में निर्विरोध निर्वाचन ने पत्रकारों की एकता का संदेश दिया है और ऐसे व्यक्ति का चयन हुआ है जो पिछले 15 साल चौरई तहसील की पत्रकारिता और समाचार पत्र जगत के लिए एक आइकॉन बने हुए हैं। अवनीत गंगवाल ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय सेन के नेतृत्व में आगे आने वाले दिनों में पत्रकार जगत में खासकर युवा वर्ग के पत्रकारों को उनका मार्गदर्शन मिलेगा और वहीं पत्रकारों को प्रदेश से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित तहसील के पत्रकारों को स्वास्थ्य से संबंधित, बीमा और अन्य सुविधाओं का वे लाभ दिलायेंगे तथा नए प्रेस क्लब भवन तथा पत्रकारों के आवास के लिए रिक्त भूखंड हासिल करने का हर संभव प्रयास करेंगे। पत्रकार मनोज साहू ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं प्रेस क्लब चौरई परिवार के समस्त सवांददाता सहित चौरई न्यूज परिवार ने उन्हे दिल से बधाई दी है।
चाणक्य केसरी TV चौरई से सहयोगी अजय सेन की रिपोर्ट