चांद पहुंचे तीन टैंकर…रामायण मंडल को मिला साउंड सिस्टम…

स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा/चौरई- चौरई विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने चौरई एवं चाँद तहसील के कई ग्रामों में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी है। जिसमें शुक्रवार को ग्राम थावरी में विधायक निधि से बनने वाले चबूतरे, फर्शीकरण कार्य एवम कालामंच का भूमिपूजन किया गया, साथ ही ग्राम के महिला रामायण मंडल को एक साउंड सिस्टम का सेट भी प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच ईश्वर सिंह चौधरी, गोविंद सिंह चौधरी , रामनारायण शर्मा, शिवकुमार शर्मा , संतोष सिंह चौधरी, सुरेश सिंह चौधरी, शरद शर्मा , अस्मित सिंह चौधरी, रामकुमार शर्मा,सतीश शर्मा, गजमोहन शर्मा, मनीष शर्मा, पीयूष शर्मा, हरिओम शर्मा , अंकुश शर्मा, अनिल शर्मा, मोनू शर्मा, विजय भारद्वाज, सचिव सुरेंद्र वर्मा एवं ग्रामवासी मुख्य रूप से मौजूद थे।

चाँद को विधायक निधि से मिले 3 टैंकर…
शनिवार को विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने अपनी विधायक निधि से चांद ब्लॉक के ग्राम पंचायत बतरी एवं ग्राम बारी तथा ग्राम पंचायत गुमगांव दावाझिर में पेयजल की समस्या के समाधान हेतू 3 टैंकर वितरित किये। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, लेखराम पटेल, मेघराज पटेल, संतोष पटेल, दिलीप दीक्षित, राजेश (मुन्ना) पटेल, कैलाश मेंहदोले, दौलत वर्मा, पृथ्वीराज पटेल,अनुपम रघुवंशी, अवधलाल वर्मा, भूरा वर्मा, संदीप वर्मा सहित ग्रामीण व कांग्रेसजन उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक चौधरी सुजीतसिंह ने इन ग्रामों से आये ग्रामीणों की समस्या को सुनकर उन्हें हल कराने का आश्वासन दिया।

चाणक्य केसरी TV चौरई से अजय सेन की रिपोर्ट

डिजिटल न्यूज़ चैनल चाणक्य केसरी TV को, मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता की आवश्यकता है- संपर्क करें
78694-90823
94253-91823