छिन्दवाड़ा- विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल द्वारा पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिवस चांदामेटा थाना क्षेत्र के प्रभारी राजेन्द्र मर्सकोले द्वारा हिंदू धार्मिक आयोजन एवं आयोजकों पर दबाव डालने का कार्य किया गया। जिससे हिन्दू धर्मालंबियों की भावनाओं को आघात पहुंचा गया है। विगत 5 फरवरी बसंत पंचमी पर चांदामेटा शिवजी चौक स्थित मंदिर पर प्रशासन से अनुमति लेकर कीतर्न एवं भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसे चांदामेटा थाना प्रभारी द्वारा बलपूर्वक रोके जाने के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित महिला-पुरुषों से अपशब्द कहकर कार्यक्रम को बंद करवा दिया गया। उक्त आरोप के साथ दोनों संगठन ने आरोप लगाया है कि विहिप बजरंग दल पदाधिकारियों को गलत तरीके से हिरासत में लिया गया।
विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल को ज्ञापन सौंप तत्काल चांदामेटा थाना प्रभारी राजेन्द्र मर्सकोले को हटाए जाने की मांग की है, नहीं हटाने की स्थिति में चांदामेटा नगर बंद कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
इस दौरान विहिप बजरंग दल विभाग संयोजक प्रशान्त छोटू पाल, विभाग मंत्री अजय बंदेवार, जिला सुरक्षा प्रमुख बंटी नाथ, चांदामेटा प्रखंड संयोजक राहुल सराठी, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा समेत चांदामेटा नगर विहिप बजरंग दल नगर कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।
चाणक्य केसरी छिंदवाड़ा से सहयोगी संजय औरंगाबादकर की रिपोर्ट…