सेना ने दी गाली-समाज में गुस्सा..! करणी सेना के खिलाफ यादव समाज ने सौंपा ज्ञापन…

स्टेड डेस्क/सिवनी- गत 22 सितम्बर को छतरपुर जिले में करणी सेना की रैली आयोजित की गई थी, जिसमें करणी सेना के द्वारा यादव समाज को गंदी गालिया दी गई…? इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश के सिवनी में यादव समाज में ख़ासा गुस्सा है…

इस क्रम में मध्यप्रदेश भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव के आह्वन पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में एफआईआर की गई है... जिसके चलते अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला सिवनी ने भी आज करणी सेना के खिलाफ कोतवाली सिवनी में एफआईआर दर्ज  करने के लिये ज्ञापन सौपा और दोबारा इस प्रकार की घटना की पुनरावर्ती न हो इसके लिये भी निवेदन किया है...  

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश राजू यादव,कार्यकारी अध्यक्ष संजय यादव,युवा जिला अध्यक्ष विपिन यादव, पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष दीपक यादव, रामकिशोर यादव सरपंच मानेगांव, विनोद यादव पूर्व सरपंच खैरी, माया यादव, अधिवक्ता अमित राजा यादव, अधिवक्ता रोहित यादव, कुलदीप यादव, विशाल यादव, रत्नेश यादव, आलोक यादव, अशोक यादव, मिलिंद यादव, विकास यादव उपस्थित रहे…

चाणक्य केसरी TV सिवनी से सहयोगी राजकिशोर यादव की रिपोर्ट..