स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- राजाशंकर शाह विश्वविद्यालय छिन्दवाड़ा द्वारा सत्र 2021-22 मे एम.एस.सी बॉयोटेक्नालॉजी प्रथम सेमेस्टर व तृतीय सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। इसमें इंदिरा प्रियदर्शनी महाविद्यालय के एम.एस.सी बॉयोटेक्नालॉजी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अश्विनी वेलतुकर 75 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्यन सारंगपुरे 72 प्रतिशत द्वितीय स्थान व मुस्कान बरमैया 69 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहे।

इसी प्रकार एम.एस.सी. बॉयोटेक्नालॉजी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सृष्टि निमजे ने 83 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राची बानिया 77 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं नम्रता रवलानी 76 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए महाविद्यालय एवं छिन्दवाड़ा जिले का नाम रोशन किया।

छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. जैमिनी खानवे तथा प्राध्यापक डॉ. रणधीर झा, प्राध्यापक अन्नु झा, प्राध्यापक राहुल आलोनकर एवं समस्त प्राध्यपाको ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।
*चाणक्य केसरी टीवी छिंदवाड़ा से संभागीय संपादक अल्ताफ खान की रिपोर्ट*