निगम चुनाव को लेकर आज भाजपा के बागियों ने की प्रेस कांफ्रेंस
भाजपा जिलाध्यक्ष पर लगाये सगे चाचा ने गंभीर आरोप
बागियों ने खुद को बताया श्याम प्रसाद मुखर्जी , कुशा भाऊ ठाकरे की विचारधारा वाला दल
देहात टीआई की कार्यप्रणाली पर लगा प्रश्नचिन्ह
स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- आज छिंदवाड़ा भाजपा में एक ऐसा अध्याय जुड़ा जो पहले कभी सुना था न देखा था । क्योकि आज भाजपा के उन कार्यकर्ताओ ने अपने ही दल के पदाधिकारि के खिलाफ मोर्चा खोला , जो कार्यकर्ताओ की नस नस में भाजपा की विचारधारा दौड़ती है । जो कहते है कि हम डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी और कुशा भाऊ ठाकरे के आचरण पर चलने वाले लोग है , लेकिन उन्ही कार्यकर्ताओ ने बगावत की राह पकड़ ली ।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशीयो ने छिंदवाड़ा के स्थानीय रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता आयोजित कर जो आरोप जिला संगठन के पदाधिकारियों पर लगाये वह विचारणीय ओर चिंतनीय है । बागी महापौर प्रत्याशी जितेंद्र शाह और पूर्व भाजपा पार्षद एवं वर्तमान बागी पार्षद प्रत्याशी श्रीमती प्रीति बिसेन ने आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष के इशारे पर देहात थाना प्रभारी द्वारा हमारे महापौर प्रत्याशी ओर पार्षद प्रत्याशियो पर झूठे केस बनाने का दबाव बनाया जा रहा है , आधी रात को पुलिस घरों में पहुँचकर दहशत पैदा कर रही है जिसके हमारा चुनाव प्रचार प्रभावित हो रहा है गम्भीर बात यह है कि बागी महापौर प्रत्याशी जितेंद्र शाह कहते है कि पुलिस ने ऐसा भय का माहौल बनाया , मानो जैसे आपातकाल लग गया है । दोनों ही बागी नेताओ ने देहात थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष पर कई आरोप जड़े तो वही कई दशकों पुराने भाजपा नेता और संघ से जुड़े हुए पुरुषोत्तम साहू ने भी जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष कहते है चाचा को टिकिट न मिलने से वो नाराज है जबकि मैंने किसी भी वार्ड से टिकिट नही मांगा । उन्होंने जो गैर आचरण की शिक्षा 2009 के पहले ली है वे उस आचरण को संघी लोगो पर न थोपे ।
बहरहाल जैसा कि हमने इस खबर की शुरुआत में लिखा है कि आज भाजपा में नया अध्याय जुड़ा है तो यह अध्याय काला है या नही इस बात को तय करना प्रदेश संघटन के हाथ मे है लेकिन राजनैतिकविदों के अनुसार भाजपा जैसी रीतिनीति वाली पार्टी में पहले कभी ऐसा सुनने और देखने नही मिला । इस संभंध में भाजपा जिलाअध्यक्ष ओर देहात थाना प्रभारी से संपर्क न होने के कारण उनका अभिमत नही लिया जा सका है ।
इसी की परिणीति अन्य वार्डो के साथ वार्ड नं 39 में देखने मिल रही है जहाँ से बागी प्रत्याशी मिलिंद खुटाटे भाजपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ा रहे है तो वही कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती सरिता काले निरंतर वार्ड के दौरे में व्यस्त है ।
संजय औरंगाबादकर
स्थानीय संपादक*
नव चाणक्य केसरी